गुमला:पुलिस ने माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली को किया गिरफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली गिरफ्तार हुआ है।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली जसीम लोहरा उर्फ जसवीर लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ते के लिए हथियार मरम्मत, विस्फोटक जुटाने और पोस्टर लगाने का काम करता था।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के रविंद्र गंझू दस्ते से जुड़े तीन सदस्य कुमाडी मोड़ के पास हैं।जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान मोड़ के पास तीन लोग दिखाई दिए। पुलिस को देखते यह सभी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जसीम लोहरा उर्फ जसवीर बताया। तलाशी के दौरान इसके पास से देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और माओवादियों का पर्चा बरामद किया गया। जांच में पता चला कि जंगल का फायदा उठाकर भागने वालों में बुद्धेश्वर महली उर्फ डॉक्टर व बलराम उरांव शामिल थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!