Godda:ज्वेलरी दुकान में फायरिंग और लूटपाट,भागने के क्रम में एक अपराधी की मौत,दो गिरफ्तार….

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के महगामा में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया।इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया है।लेकिन लूटपाट के बाद भाग रहे दो अपराधी नदी में कूद गये, जिसमें एक की डूबने से मौत हो गयी।वहीं दो अपराधी को लुटे हुए जेवरात के साथ गिरफ्तार किया।पूरे मामले जांच जिम्मा एसपी खुद संभाल रहे हैं।बताया जा रहा है कि शनिवार को महगामा स्थित ज्वेलरी की दुकान में चार की संख्या में अपराधी डकैती में उद्देश्य से आये थे ये दुकान महगामा के बड़े व्यवसायी विजय कलाल की है।अपराधी अपने साथ जेवरात समेत कई सामान लूट कर ले गए।इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी आसपास के थानों को सील कर त्वरित छापेमारी शुरू कर दी। जिसमें बलबड्डा, मेहरमा व बोआरीजोर थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही इनके पास से लूट का सामान और दो पिस्तौल भी बरामद हुआ है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है इस पूरी घटना की मॉनिटरिंग गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा खुद कर रहे हैं।एसपी ने बताया कि दो बाइक में चार अपराधी दुकान में आये थे।इनमें से दो गिरफ्तारी हो गयी है।वहीं दो भागने के क्रम में नहर में कूद गए जिसमें एक तैरकर भाग गया और एक की डूबने से मौत हो गयी मौत हो गयी है।गोड्डा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुकेश गौड़ और उदय गौड़ दोनों सगे भाई हैं, जो साहिबगंज जिला के पुरानी साहिबगंज मोहल्ला के निवासी हैं। एसपी ने इस कार्रवाई में जनता के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में स्थानीय लोगों की बड़ी भूमिका रही। जिन्होंने अपराधियों की हर गतिविधि की सूचना पुलिस को दी।

error: Content is protected !!