देवघर में पुलिस की गाड़ी से कुचल कर छात्रा की मौत,तीन घायल,लोगों ने जमकर किया हंगामा…
देवघर।झारखण्ड के देवघर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।दरअसल डीएवी स्कूल कस्टर टाउन के पास पुलिस की गाड़ी से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी है। जबकि तीन घायल हैं।उनके सिर पर चोट लगी है।घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा का नाम ऋषिका मंजुल है। वह संत फ्रांसिस स्कूल में 9 कक्षा की छात्रा थीं।वहीं, घायलों का नाम दिविषा मंजुल और रेयांश मंजुल है।दोनों डीएवी स्कूल में दूसरी के कक्षा के छात्र हैं।
विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया और जैप-9 की गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज कर दी। हालांकि,पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर लोगों समझाया।लेकिन लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं।वे दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।