गिरिडीह:प्रेशर बम फटा,बाप-बेटा घायल,दोनों गुलगुलिया परिवार के हैं,पुलिस कर रही जांच….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में जंगली सुअर मारने वाला प्रेशर गोला बम विस्फोट होने से पिता-पुत्र घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के गावां थाना इलाके के गदर पावर ग्रिड के पीछे जंगल की है। घायल पिता-पुत्र मध्यप्रदेश के कटनी निवासी (52) वर्षीय मजीद राठौर व (2) वर्षीय पुत्र अजिद है।
ग्रामीणों के अनुसार गदर पावर ग्रिड से एक किलोमीटर दूर जंगल मे विगत दो तीन दिनों से कुछ गुलगुलिया परिवार के लोग रह रहे थे। दिन भर वे लोग क्षेत्र में घूम घूमकर जड़ी बूटी तेल दवा आदि बेचते थे। रात्रि में वे लोग जंगली रास्ते मे सुअर मारने के लिए प्रेशर बम रख देते थे। जिसे खाकर सुअर मर सके। शनिवार के रात में भी प्रेशर बम जगह जगह लगा दिया गया था। वहीं अहले सुबह चुन कर अपने झोपड़ी में रख दिया। मजीद की पत्नी कुछ सामान लाने माल्डा बाजार गई थी।इसी बीच झोपड़ी के अंदर थैला में रखा प्रेशर बम पर उसके पुत्र ने पैर रख दिया, जिससे वह ब्लास्ट कर गया। जिससे इस घटना में दोनों घायल हो गए। प्रेशर बम की आवाज इतनी भयानक थी कि लगभग 5 किलोमीटर की दायरे में इसकी आवाज सुनी दी। बाद में दोनों घायल पिता पुत्र को अस्पताल लाकर पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी महेश चंद्र मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाकी परिवार के अन्य लोग फरार हो गए।