Giridih:लग्जरी कार से ले जा रहा था गांजा,पुलिस ने कार सहित 43 किलो गांजा किया जब्त..…तस्कर फरार….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस को बगोदर-सरिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में बगोदर पुलिस ने यह अभियान चलाया था।जिसमें पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गांजा की तस्करी में प्रयुक्त एक कार को जब्त कर लिया है। हालांकि रात्री और जंगल-झाड़ का फायदा उठाकर कार चालक फरार हो गया। इस संबंध में शनिवार को बगोदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि लग्जरी कार से गांजा की तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने कार की तलाशी ली और लगभग 43 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए के करीब है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार को देर रात बगोदर-सरिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि चेकिंग के दौरान सरिया की तरफ से एक सफेद रंग की कार आ रही थी. कार ड्राइवर की नजर जब पुलिस पर पड़ी तब वह कार को मोड़कर पुनः सरिया की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने जब कार का पीछा करना शुरू किया तो चालक कार को सड़क पर खड़ी कर जंगल की ओर भाग निकला।इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो अलग- अलग बैग और बोरा में गांजा भरा हुआ पाया गया।उन्होंने बताया कि कार के मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।छापेमारी अभियान में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई रामदुलार सिंह, एसआई चंदन सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे।