गिरिडीह:निर्माणाधीन शौचालय टंकी की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए,एक मजदूर की मौत,दूसरा घायल

गिरीडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गावां हाई स्कूल के बगल में पनसोखा निर्माण के दौरान निर्माणाधीन शौचालय टंकी की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए।बताया गया कि घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान सुमंत राय 40 वर्ष के रूप में की गई।वहीं पंकज राय घायल हैं। दोनों ही गावां हाई स्कूल के बगल में निर्माणाधीन शौचालय टंकी के पास बन रहे पनसोखा में काम कर रहे थे। इसी बीच निर्माणाधीन शौचालय की टंकी की दीवार अचानक गिर गई।दोनों मजदूर दब गए। बाद में ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में उन्हें गावां अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सुमंत राय को मृत घोषित कर दिया। घायल पंकज राय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

error: Content is protected !!