गिरिडीहःजमीन माफिया से सांठ-गांठ और आम जनता के साथ थाना प्रभारी का व्यवहार ठीक नहीं होने पर एसपी ने किया लाइन हाजिर…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने पचंबा थाना प्रभारी का व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं होने और जमीन माफिया के साथ सांठगांठ होने पर कारवाई की है।एसपी ने थानेदार को हटा दिया है।उन्हें लाइन हाजिर कर दिया।थानेदार नरेंद्र यादव के स्थान पर पचंबा सर्किल के इंस्पेक्टर मंटू कुमार को थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया है। इसकी पुष्ठि खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन हाजिर किए गए पूर्व थाना प्रभारी नरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगे है। थाने में उनका व्यवहार आम जनता और अपने जूनियर अधिकारियों के प्रति सही नहीं था।थाना में आने वाले लोगो से पूर्व थानेदार नरेश यादव सही तरीके से बात तक नहीं करते थे। लिहाजा, डीएसपी टू कौसर अली के रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने शनिवार को थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया।इतना ही नही थाना प्रभारी पर ये भी आरोप है कि कोड़वाडीह में एक विवादित जमीन के मामले घेराबंदी कराने में भूमाफिया जमील मिया उर्फ शेट्टटार का सहयोग किया था।इन्हीं सब आरोपों को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए डीएसपी से जांच करवाया।डीएसपी के जांच रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिर किया गया है।