गिरिडीह पुलिस ने बिहार जा रहे अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा,मामले में दो गिरफ्तार
गिरिडीह।झारखण्ड के धनबाद क्षेत्र से अवैध कोयला को लोडकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे। तस्कर जीटी रोड से गुजर रहे थे लेकिन इसकी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा को लगी।जिसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने डुमरी-निमियाघाट थाना को अलर्ट किया। फलस्वरूप अवैध कोयला लदे ट्रक को डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, अनि सरोज सिंह चौधरी और सअनि विनय कुमार सिंह की टीम ने जीटी रोड और दबोच लिया।ट्रक नम्बर बीआर 06 जीडी-2762 के चालक बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत रसूलपुर मठिया (शनिचरी थाना ) निवासी साहेब कुमार और खलासी इसी थाना इलाके के बासोपट्टी निवासी रम्बु कुमार को गिरफ्तार किया गया।इस मामले को लेकर वाहन के चालक, खलासी के साथ मालिक और अवैध कारोबार में शामिल धंधेबाज के विरुद्ध डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी।एसपी ने बताया कि ट्रक पर 40 टन कोयला लदा है। बताया कि कोयला तस्करी को रोकने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज की गई है।कहा कि आर्थिक अपराध पर जिला पुलिस जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है।कहा कि इस तरह के अवैध धंधे में शामिल कोई भी हों बचेंगे नहीं।