गिरिडीह:भाकपा माओवादी नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी,पुलिस ने पोस्टर जब्त कर जांच में जुटी है..

 

गिरिडीह।झारखण्ड के जिले में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है।मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। इसकी जानकारी बुधवार की सुबह लोगों को हुई। जिले के पीरटांड़, हरलाडीह और चिरकी में बुधवार सुबह ही नक्सलियों के पोस्टर देख लोग सहम गए। नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है।इससे तीन सप्ताह पहले ही नक्सलियों ने इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी की है। मंगलवार की रात को नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित पीरटांड़, हरलाडीह और चिरकी के इलाके में जहां-तहां पोस्टर साट दिए। हालांकि, पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर और सभी पोस्टर को उखाड़कर जब्त कर लिया है और पोस्टरबाजी की जांच शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!