गिरिडीह:तेज रफ्तार में कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर,दोस्त के साथ कोडरमा से आ रहे युवक की मौत,एक गम्भीर रूप से घायल
गिरिडीह।जिले के गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के घोड़थम्भा में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर से कार सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। मरने वाले युवक की पहचान रोहित कुमार रवानी के रूप में की गई है। बताया गया कि मृतक अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर कोडरमा से गिरिडीह आ रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।घटना गुरुवार सुबह के करीब छह बजे हुई है।मृतक कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इन्द्रवा बस्ती के आजाद मुहल्ला निवासी किशोर कुमार रवानी का 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार निजी कार्य से गिरिडीह आ रहा था। वह हुंडई कार चला रहा था। कार में युवक का दोस्त सूरज कुमार पिता बलिराम प्रसाद भी सवार था। बताया गया कि कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। इसी क्रम में अहले सुबह कोहरे के कारण कार चालक को सामने आ रही ट्रक नजर नहीं आई। घोड्थम्भा बाजार स्थित टर्निंग के पास सामने से छड़ लदी ट्रक और कार आपस में टकरा गए।टक्कर इतनी जोरदार रही कि कार चालक की वाहन के अंदर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों ने कार से निकालकर अस्पताल भेजा। जहां से चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।