गिरिडीह:बिहार से कोलकाता ले जा रहे 9 पिकअप वैन से 53 मवेशी जब्त,11 पशु तस्कर गिरफ्तार…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस ने नौ छोटे मालवाहक वाहनों में लोड कर ले जा रहे 53 गोवंश को बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड से सोमवार की शाम मुक्त कराया है। एक साथ नौ वाहनों को पशुओं से लदे वाहनों को जब्त किया।एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कारवाई की है।वहीं 11 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।सभी ने पूछताछ में बताया कि बिहार से गोवंश लेकर बंगाल के कोलकाता के एक बूचड़खाना लेकर जा रहे थे। और कोलकाता पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी दिया जाना था कि गोवंश लोड सारे वाहनों को कहा पहुंचाना है।बिहार से 53 गोवंश की खरीदारी के बाद वाहनों के ड्राइवरों को बताया गया कि कोलकाता में एक बूचड़खाने में सारे गोवंश उतारे जाने है। लिहाजा, वो अलग अलग नौ गाड़ियों में 53 मवेशी लोड कर कोलकाता के लिए निकले।इसी बीच एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिल गई।एसपी ने एसडीपीओ धनंजय राम को कारवाई के निर्देष दिये।जिसके बाद नौ गाड़ियों को बगोदर के जीटी रोड में जब्त कर लिया गया। इधर प्रतिबंधित मांस कारोबारियों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद सारे पशुओं को मधुबन गोशाला भेज दिया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।आगे की कार्रवाई जारी है।