गिरिडीह:पर्यटक स्थल पर तोड़फोड़,पुलिस पहुंचने से पहले भाग खड़ा हुआ हुड़दंगी

सर्वेश तिवारी
गिरीडीह:पर्यटक स्थल खंडोली में हुुड़दंगियो ने मचाया उत्पात कई दुकानदार हुए घायल।बताया जा रहा है कि दोपहर में करीब 25 30 की संख्या में लाठी डंडे से लेस होकर आए युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दीया।जिसमें से पांच दुकानदार की सर पर गहरी चोट आई।घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गिरीडीह इलाज हेतु भेजा गया।हालांकि इसकी सूचना प्रशासन को दी गई परंतु प्रशासन के देर पहुंचने से अपराधियों ने अपने मनमानी तरीके से उत्पात मचाया और दुकानदारों का काफी समान को नष्ट कर दिया।पुलिस को सूचना मिलने से देर पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने कहा कि यहाँ सीसीटीवी,पुलिस होता तो शायद यह घटना नहीं होती।वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे हैं,पुलिस पहुंचते ही अपराधी भाग खड़े हुए। हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं बेंगाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि झगड़े की वजह का पता नहीं चल पाया है मामले की जांच में जुटी हुई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है।

error: Content is protected !!