गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सदस्य मलिंदर सिंह को राँची पुलिस ने दबोचा…!

 

राँची।झारखण्ड के पलामू जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह का सदस्य मलिंदर सिंह के गिरफ्तार होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राँची पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने सोमवार की रात अमन साहु गैंग के सक्रिय सदस्य मलिंदर सिंह को पतरातू थाना क्षेत्र के किरीगढ़ा स्थित आवास से अपने साथ राँची ले गयी है। बताया जा रहा है कि ओरमांझी में भारत माला प्रोजेक्ट सड़क के साइट पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मलिंदर सिंह को पकड़ा है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई हैं।

झारखण्ड में सात बड़े आपराधिक गिरोह सक्रिय है।इन आपराधिक गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह के खिलाफ झारखण्ड पुलिस ने सबसे अधिक कार्रवाई की है।इसके बाद भी अमन साहू गिरोह का उत्पात कम नहीं हुआ है।पिछले साल भर की बात की जाए तो राज्य के अलग-अलग जिलों में इस आपराधिक गिरोह से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराधियों को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इसके बावजूद भी इस गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी, हत्या और कारोबारियो से रंगदारी मांग पुलिस को चुनौती देने का काम किया जा रहा है।

हाल के दिनों में अमन साहू गिरोह से जुड़े कौन-कौन अपराधी गिरफ्तार हुआ

◆राजा अंसारी
◆जगत साहू
◆राहुल दुबे
◆प्रमोद सिंह
◆कल्लू
◆अमजद खान
◆चंदन साव
◆बॉबी साव
◆वारिस अंसारी
◆सोनू कुमार

error: Content is protected !!