लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी…बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाक गांव निवासी गौतम कुमार तथा देवबली कुमार सिंह, टेमकी गांव निवासी साहिल अंसारी तथा मनिका निवासी रोहित सिंह शामिल है।बताया जाता है कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ अपराधी मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग स्थल पर हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए दो मुहान नदी के पास एकत्रित हुए हैं।
सूचना मिलने के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी भरत राम और थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की। पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों की छानबीन के बाद उनके पास से एक पिस्टल, चार गोलियों समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि उक्त अपराधियों के द्वारा फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए भय बनाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इन अपराधियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। परंतु घटना को अंजाम देने के बाद भी जब अपराधियों को रंगदारी नहीं मिली तो वह एक बार फिर यहां हिंसक घटना को अंजाम देना चाह रहे थे।मगर पुलिस ने अपराधियों की योजना पर पानी फेर दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान यह कबूल किया कि रंगदारी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे।