पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति किराना दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव में शुक्रवार की रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति किराना दुकान संचालक विजय उरांव (42 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों के सहयोग से विजय उरांव को भरनो अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी बरदानी उरांव ने बताया कि दो अपराधी अपाची बाइक में आए और दुकान में उसके पति विजय से आधा लीटर पेट्रोल, गुटका, चॉकलेट खरीदे और सौ रुपये दिए।चेंज पैसा के लिए मैं अंदर गई,तभी एक अपराधी ने अचानक विजय की पीठ में गोली चला दी।गोली लगने से विजय जमीन पर गिर गया, तभी अपराधी वहां से फरार हो गए।विजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।घटना की सूचना के बाद गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल भी घटना स्थल पहुंचे है और घटना की जांच में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!