#कथित तौर पर धर्मान्तरण कराने वालों पर एक्शन,चार संगठनों के रद्द हुए एफसीआरए, नहीं ले सकते विदेशी चन्दा..

नई दिल्ली: विदेशों से चंदे के रूप में करोड़ों रुपए लेकर, उसके बल पर कथित तौर पर धर्मान्तरण करा रहे चार ईसाई संगठनों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी चोट मारी है। गृह मंत्री अमित शाह की पहल के बाद मंत्रालय ने इन संगठनों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत लाइंसेस रद्द कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन चार संगठनों के लाइसेंस निलंबित किए गए थे,वे हैं, एक्रीकोस्कुलिस नॉर्थ वेस्टर्न गॉसनर इवेंजेलिकल (झारखंड), इवेंजीलिकल चर्च एसोसिएशन (मणिपुर), नॉर्दर्न इवेंजेलिकल लूथरन चर्च (झारखंड) और न्यू लाइफ फ़ेलोशिप एसोसिएशन (मुंबई)। इसके अलावा, सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च और बैपटिस्ट चर्च भी दो ऐसे विदेशी संगठन है जिन पर गृह मंत्रालय की निगरानी है। ये दोनों चर्च संगठन अमेरिका के हैं।

वहीं, इन 4 संगठनों के अलावा गृह मंत्रालय ने राजनांदगांव लेप्रोसी हॉस्पिटल एंड क्लिनिक, और डॉन बॉस्को ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के भी एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए थे। गृह मंत्रालय ने अब तक 20,674 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। जबकि 22,457 एनजीओ पास एफसीआरए लाइंसेस हैं, जबकि लगभग 6,702 संगठनों के लाइसेंस की मियाद पूरी हो चुकी है।

error: Content is protected !!