प्रमंडल में खेलकूद गतिविधियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशासन कृत संकल्प आउटडोर बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया बैडमिंटन चैंपियनशिप.
दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में आउटडोर अभ्यास करने वाले बैडमिंटन के लिए बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में केवल युगल मुकाबले आयोजित किए गए. प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया.प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना प्रमंडल सुदर्शन कुमार मंडल ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि राज्य सरकार सहित प्रमंडल और जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूरी तरह कृत संकल्प है. कहा कि संथाल परगना प्रमंडल की भूमि खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहद उर्वर है,जहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं. यदि इन खिलाड़ियों को समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो निश्चित रूप से यह खिलाड़ी अपने जिले और राज्य को गौरवान्वित करेंगे.
उन्होंने आउटडोर में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित चैंपियनशिप के बारे में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करता है. इसके माध्यम से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं. कहा कि प्रमंडल और जिला प्रशासन के साथ साथ अपने स्तर से भी पूरे प्रमंडल में खेलकूद के विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में विशेष पहल करेंगे. खिलाड़ियों को पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने संबोधनों के द्वारा शुभकामनाएं दी.इससे पूर्व जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने स्वागत संबोधन किया तथा चैंपियनशिप के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औपचारिक रुप से खेल का शुभारंभ किया.
जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव विमल भूषण गुहा,पूर्व खिलाड़ी तथा झारखंड प्रशासनिक सेवा के सदस्य नीलेश मुर्मू,जिला खो-खो संघ के सचिव शैलेंद्र सिन्हा,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा,जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा,जिला शतरंज संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद साह,राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन,जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार,जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव मिट्ठू पांडे,जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव दाऊद अली,जिला शतरंज संघ के अनुराग झा,तीरंदाजी कोच मोहन कुमार,बृजेश कुमार,पंकज मंडल, सुनील हांसदा,रवींद्रनाथ हांसदा, अमित चरण एंथनी,श्याम मरांडी, परमेश्वर प्रसाद सिंह,शिशिर टू डू सहित विभिन्न खेलकूद संघ के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.