लेवी वसूली करने पहुँचे पीएलएफआई के पाँच उग्रवादी खूँटी पुलिस के हत्थे चढ़ा,हथियार बरामद..

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने पीएलएफआई के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल, कानू हेम्ब्रम और मिखाइल हपडगड़ा शामिल हैं।पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से 9 गोली, एक देसी कट्टा सहित अन्य नक्सल सामान बरामद भी किए हैं।इसकी जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने आज, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। एसपी ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू अपने साथियों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में लेवी लेने के लिए आया हुआ था।इसकी जानकारी मिलने पर छापामारी की गई और पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!