#BigBreaking: झारखण्ड में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले आये! राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 9

राँची। झारखण्ड में भी कोरोना महामारी तेजी से पांव पसारता जा रहा है। राजधानी राँची से देर रात बहुत बड़ी खबर आ रही है। झारखण्ड में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के पाँच नया मामले सामने आये हैं। पांच नए मामलों में चार राँची के हैं, जबकि एक मामला बोकारो का है। राँची के जिन चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं सभी लोग कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आये थे। जबकि बोकारो के जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह भी बोकारो के पूर्व संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आया था। इन पांच नए कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है। राँची में पाए गए कोरोना संक्रमण पॉजिटिव सभी चार मरीजो को रिम्स के कोरोना सेन्टर में शिफ्ट किया गया है।

error: Content is protected !!