देश:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए,जिनमें से 2 शहीद हो गए हैं।

जम्मू कश्मीर।सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया है,जिसमें 2 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हुए। घायल जवानों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके तंगन बाईपास के पास सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से 2 शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने पम्पोर बाइपास के पास रोड ओपनिंग पार्टी (RoP) पर हमला किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में जवानों के दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद घायल जवानों को अर्मी के बेस हॉस्पिटल ले जाया गया।पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के बाद हाइवे पर यातायात का संचालन रोक दिया गया है। हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

error: Content is protected !!