बोकारो:मामला सुलझाने गईं थाना प्रभारी के साथ मारपीट,हुई घायल,तीन महिला सहित पाँच गिऱफ्तार…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो में सेक्टर 3 के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों पर बीएस सिटी थाना प्रभारी दुलड़ चौरे के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पिटाई में थाना प्रभारी घायल हो गईं,उनका इलाज बोकारो सदर अस्पताल में कराया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में परिवार की तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील के वाटर सप्लाई विभाग के कर्मचारी सेक्टर 3E के आवास संख्या 559 में कुछ काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान इस आवास के नीचे रहने वाले परिवार के 5 सदस्यों ने कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया।इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बोकारो एसपी को दी बोकारो एसपी की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचीं और काम नहीं करने देने की वजह पूछा।आरोप है कि इस दौरान परिवार के लोग थाना प्रभारी से उलझ पड़े।इस मामले में दो लड़कियों,उनकी मां और भाई के साथ एक अन्य युवक ने महिला थानेदार पर हमला कर दिया। उन्होंने महिला थाना प्रभारी की पिटाई कर दी।आरोप है कि बाल खींचकर मारा, बांह मरोड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने सभी को हिरासत में लिया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिवार के लोग स्थानीय लोगों को किसी न किसी केस में फंसाने की धमकी दिया करते हैं।कई नाबलिग बच्चों को भी दुष्कर्म के आरोप में फंसा चुके हैं।स्थानीय लोग थाने पहुंचे हैं और पूरे परिवार के खिलाफ आवेदन दिया है।बताया कि आरोपी परिवार के सदस्यों का कॉलोनी में किसी से नहीं बनती है।

error: Content is protected !!