Ranchi:नामकुम के सदाबहार चौक के पास दिनदहाड़े गोलीबारी,जमीन कारोबारी के बेटे और उसकी पत्नी पर अपराधियों ने चलाई गोली,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,पुलिस जांच में जुटी है

Rohit singh

राँची।राजधानी राँची में नामकुम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर सवार युवक पर अपराधियों ने गोली चलाई है।यह मामला सदाबाहर चौक के पास की है।जहां पर बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने फॉर्च्यूनर सवार युवक पर गोली चलाई। गोली राहुल कुजूर नामक युवक पर चलाई गई है।दो गोली फॉर्च्यूनर गाड़ी में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी।पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली का खोखा बरमाद किया है।और स्थानीय लोगों से जानकारी ली है।वहीं दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर सवार होकर सदाबाहर चौक की ओर डोरंडा की ओर जाता दिखा है।बाइक सवार ने चलती बाइक से गोली चलाया है।पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

फॉर्च्यूनर में पति पत्नी और दोस्त सवार थे

जिस गाड़ी के उप्पर गोली चली है।उस फॉर्च्यूनर कार में जमीन कारोबारी डब्ल्यू कुजूर हेहल रातू रोड निवासी का पुत्र राहुल कुजूर और राहुल की पत्नी यामिनी,आकाश और अंकुश थे।पुलिस ने चारों से अलग अलग पूछताछ कर रही है।वहीं राहुल कुजूर का फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसके ऊपर लगे गोली की फॉरेंसिक जांच कराए हैं।

युवती का आरोप, पापा ने कहा था लव मैरिज की तो गोली मरवा देंगे

इस मामले में युवती यामिनी का कहना है, कि गाड़ी में बैठे थे।अचानक गोली चलने की आवाज आई तो, हम उतर कर देखें।गोली गाड़ी और राहुल को पैर में लगी। जिसके बाद हम लोग थाना आए। वहीं,गोलीबारी के मामले में युवती का कहना है, कि मेरे पापा ही ऐसा करवा सकते हैं, वह हम लोग के लव मैरिज से खुश नहीं थे, पापा जमीन कारोबार करते हैं, उन्होंने पहले कहा था, कि अगर लव मैरिज करोगे तो गोली मरवा देंगे।

गाड़ी रोकर चक्का का हवा चैक करवा रहा था

राहुल कुजूर ने बताया कि घर से उसकी पत्नी और उसका दोस्त अंकुश नामकुम आये थे।अपने रिश्तेदार से मिलकर उसके बाद एक युवक आकाश भी साथ मे लेकर नामकुम सदाबाहर चौक कर पास टायर में हवा दिलवा रहे थे।वहीं से कोल्डड्रिंक लाकर गाड़ी के बाहर पी रहे थे।तभी बाइक से दो युवक आया और अंधाधुंध गोली चलाने लगे।तीन से चार फायर किया।जिससे एक गोली गाड़ी में लगकर छिटककर उसके पैर में लगा।दो गोली गाड़ी में लगा।राहुल का कहना था कि उसे और उसकी पत्नी की हत्या करने कि नीयत से उसके उप्पर गोली चलाया। राहुल कुजूर और उनकी पत्नी यामिनी नामकुम थाना में

कभी दोनों जिगरी दोस्त और जमीन कारोबार साथ मे करते थे

इधर बताया जा रहा है कि डब्ल्यू कुजूर और कमल भूषण मधुकम निवासी कभी दोनो साथ मे जमीन कारोबार किया करता था।इसी बीच डब्ल्यू के बेटे राहुल ने कमल भूषण की बेटी से प्रेम विवाह कर लिया।उसके बाद दोनों में विवाद हो गया।बताया जाता है कि किसी मामले में डब्ल्यू कुजूर जेल गया है।वहीं जानकारी मिली है कि डब्ल्यू कुजूर का हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।इधर पुलिस कमल भूषण की बेटी के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच कर रही है।कमल भूषण की बेटी यामिनी का कहना है कि उसके पिता ने गोली चलवाया है।

आठ माह पहले किया था प्रेम विवाह

इधर राहुल ने अपने ससुर पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है।राहुल के अनुसार ने पिता डब्ल्यू कुजूर के पार्टनर मधुकम निवासी कमल भूषण की बेटी यामिनी से जून 2021 में प्रेम विवाह किया था। कमल भूषण ने इसका विरोध किया था। कमल भूषण ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।बताया जा रहा है कि कमल भूषण ने ही डब्ल्यू को जेल भिजवाया था। जानकारी के अनुसार कमल किशोर एवं डबलू कुजूर जमीन के कारोबार में पार्टनर थे।बेटे के शादी के बाद दोनों के पार्टनरशिप में दरार हों गई। जमीन विवाद में कमल भूषण ने केस दर्ज करा एक माह पहले जेल भिजवा दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई है

घटना स्थल के बगल में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोली चलाने की घटना कैद हुई है।सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार दोनों अपराधी में कोई बाइक से ना नीचे उतरा है ना बाइक रोका है।सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने चलती बाइक पर से गोली चलाया है।बाइक में नम्बर प्लेट भी नहीं लगा हुआ है।पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है।

इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जारी है।जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।फिलहाल जांच जारी है।सीसीटीवी फुटेज से गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान की जा रही है।बहुत जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा।इधर पुलिस कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

error: Content is protected !!