गुमला के सदर अस्पताल में लगी भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

गुमला।झरखण्ड के गुमला में जशपुर रोड स्थित गुमला सदर अस्पताल में भीषण आग लग गई। यह आग की घटना सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में सोमवार की रात रात आग लग गई। आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे कुछ लोग आग को पानी डालकर बुझाने की कोशिश करने लगे इसी दौरान लोगों ने फायर बिग्रेड को अस्पताल में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और करीब चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाग आग पर काबू पाया गया।बताया जाता है कि सदर अस्पताल के किडनी डायलिसिस सेंटर में आग जलते देखा। जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह उसमे सफल नहीं हो पाए और आग और तेजी से फैलने लगी। इसी दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान राहत वाली बात ये रही कि आग में किसी की जान की क्षति नहीं हुई है।हालांकि इस आग में लाखों रुपयों की मशीने और सरकारी संपत्ति जलकर राख हो गई।

error: Content is protected !!