Ranchi: टायर गोदाम में लगी भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू…

 

राँची।राँची के नगड़ी थाना अंतर्गत दलादली ओपी क्षेत्र में रविवार की सुबह एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मची हुई है।दलादली ओपी प्रभारी के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।गोदाम के पास ही एक दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे हुए हैं इसे देखते हुए आग बुझाने में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।टायर गोदाम में आग बेहद भीषण लगी हुई है दमकल के दस वाहन आग पर काबू पाने के लिए मसक्कत कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि गोदाम की आज लगातार फैल रही है।गोदाम में भारी संख्या में टायर रखे हुए थे जिनमें आग लग गया है। टायर से निकलने वाले धुएं की वजह से पूरा आसमान काला हो गया है।अत्यधिक धुआं निकलने की वजह से आग को बुझाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

टायर गोदाम में आग की वजह से एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था।टायर गोदाम के पास ही भारी मात्रा में सिलेंडर रखे गए थे। ऐसे में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक रात और दलादली ओपी प्रभारी ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले फायरबिग्रेड के वाहनों से सिलेंडर दुकान की तरफ से ही आग पर काबू पाने की शुरुआत की।

घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस हादसे में दुकान में रखे टायर, मशीनरी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!