Ranchi:ब्रांडेड कपड़े और जूते सप्लाई करने की बात कह 1.5 लाख रुपए की ठगी,प्राथमिकी दर्ज


राँची।ब्रांडेड कपड़े और जूते सप्लाई करने की बात कह 1.5 लाख रुपए की ठगी का मामला गोंदा थाना में दर्ज हुआ है। कांके रोड निवासी पवन कुमार ने यश वर्धन चौधरी नाम के व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यश वर्धन चौधरी ने ब्रांडेड कपड़े और जूते सप्लाई करने के नाम पर उनसे 1.5 लाख रुपए लिए। लेकिन सप्लाई करने के समय घटिया क्वालिटी का माल दिखाया। इसकी वजह से उन्हें करीब 14.40 लाख रुपए का नुकसान शो रूम तैयार करने में हुए। इस काम की वजह से उनकी नौकरी भी छूट गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!