Ranchi: आयोग कार्यालय का घेराव मामले में 14 नामजद सहित 1000 अज्ञात अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज….

राँची।झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के पास सोमवार को प्रदर्शन कर रहे 14 नामजद सहित 1000 अज्ञात अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राथमिकी कार्यपालक दंडाधिकारी सदर के बयान पर झारखण्ड चयन आयोग कार्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू होने के वाबजूद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन कर निषेधाज्ञा का उलंघन करने एवं पुलिस के उपर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज की गई है।गौरतलब है झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सीजीएल की परीक्षा ली गई थी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा का पेपर लीक एवं अन्य गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विभिन्न छात्र संगठनों के नेतृत्व में सोमवार विभिन्न जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था।अभ्यर्थियों ने पत्थरबाजी एवं बैरिकेडिंग को गिरा दिया था।देर रात एसडीएम उत्कर्ष कुमार के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी शांत हुए और वापस गए।

error: Content is protected !!