स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला प्रोफ़ेसर की मौके पर मौत,जमशेदपुर से गुमला स्कूटी से जा रही थी….
राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मार्ग पर जोजोडीह बाबा ढाबा के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है। मृतका शांति मुक्ता बारला जमशेदपुर महिला कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी और गुमला की निवासी थी। वह अपनी सहेली सीता कुमारी के साथ स्कूटी से जमशेदपुर से गुमला जा रही थी। जोजोडीह के पास स्कूटी पंचर हो गई। इसके बाद बाबा ढाबा के पास दुकान में पंचर ठीक कराकर डिवाइडर पार करने पर उन्हें याद आया कि पंचर दुकान में उनका बैग छूट गया है। इसके बाद वह अपनी सहेली को सड़क के किनारे खड़ी कर स्कूटी से डिवाइडर पार करने के दौरान जोजोडीह गांव के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि सड़क पार करने के दौरान कुहासा में तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो नहीं दिखी और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची।