दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में बाप-बेटी गिरफ्तार.. पुलिस ने दोनों को भेजा जेल..

 

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अनूपडांगा गांव में गर्भपात कराने को लेकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतका के पिता दुलाल शेख ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री रुबीना बीबी की शादी कुछ वर्ष पूर्व अनूपडांगा गांव निवासी जालिम शेख से हुई थी।आरोप है कि जालिम शेख और उसकी पहली पत्नी की बेटी रुहिदा बीबी लगातार रुबीना को प्रताड़ित करते थे और जबरन गर्भपात कराने का दबाव बना रहे थे। आरोप के अनुसार 28 मार्च की सुबह करीब 9 बजे रुबीना बीबी की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वादी के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 68/25 के तहत मामला दर्ज किया।महेशपुर पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी जालिम शेख और उसकी पुत्री रुहिदा बीबी को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत मंडल कारा, पाकुड़ भेज दिया।

error: Content is protected !!