फेसबुक का प्यार:पहली प्रेमिका गर्भवती हुई तो दूसरी प्रेमिका को लेकर फरार हो गई टाटा स्टीलकर्मी

जमशेदपुर।सोशल मीडिया के जरिये प्यार और फिर हुई तकरार।दरअसल,फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद टाटा स्टीलकर्मी गौतम गोराई ने उलीडीह की एक युवती को घर से भगाकर किराये का मकान में रखा।गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया। अब वह किसी दूसरी लड़की को लेकर घर से फरार हो गया है।मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती ने इसकी लिखित शिकायत गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर की। इसके पहले युवती ने उलीडीह और महिला थाने में भी लिखित शिकायत कर चुकी है। कहीं से भी उसकी सुनवायी नहीं होने पर अंततः परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे।गौतम के बारे में युवती ने बताया कि वह उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक का रहने वाला है। अक्तूबर 2021 में उसने उसे उसके गांव से भगाया था और एक किराये का मकान में रखा था। इस बीच वह पत्नी की तरह रखता ता, लेकिन शादी नहीं की थी।शादी करने का सिर्फ झांसा ही दिया करता था। गर्भवती होने पर जब उसने शादी के लिये दबाव बनाया तब कहा कि पहले गर्भपात करवाओं फिर शादी करेंगे।युवती अब फिर दोबारा गर्भवती हो गयी है।ऐसे में उसने फिर से शादी के लिये गौतम पर जब दबाव बनाया तब वह किसी दूसरी लड़की को लेकर अपने घर से फरार हो गया है। युवती का कहना है कि उसके साथ न्याय होना चाहिए. वह अपना घर भी छोड़ चुकी है और उसका प्रेमी टाटा स्टीलकर्मी गौतम गोराई भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है। उसने कहा कि न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।

error: Content is protected !!