उत्पाद विभाग सिपाही शारीरिक परीक्षा के दौरान हो रही मौत पर पुलिस मुख्यालय गंभीर, सभी केंद्रों पर की गई मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त

 

राँची।झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा के लिए राज्य के सात सेंटरों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिन सेंटरों पर शारीरिक दक्षता का आयोजन किया जा रहा है उनमें स्मार्ट सिटी क्षेत्र धुर्वा, झारखण्ड जगुआर टेंडर ग्राम, पुलिस केंद्र गिरीडीह, जेएपीटीसी पदमा हजारीबाग, चियांकी हवाई अड्डा मेदिनीनगर पलामू, सीटीसी स्वासपुर मुसाबनी और जैप 9 कैंपस साहिबगंज शामिल है। इनमें से कुछ सेंटरों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। इस मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन अभ्यर्थियों की मौत हुई है उन सभी मामलों में यूडी केस दर्ज किया गया है। अभ्यर्थियों की मौत क्यों हो रही है इसका भी पता लगाया जा रहा है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। जिसमें दवा के अलावा एंबुलेंस की भी व्यवस्था है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

दौड़ने वालों के लिए ओआरएस व पानी की व्यवस्था

अभ्यर्थियों के लिए सभी सेंटरों पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था के अलावा ओआरएस पैकेट की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर स्ट्रेचर, मेडिकल बेड की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर कोशिश की जा रही है की दौड़ का आयोजन प्रात: जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि कोई भी अभ्यर्थी गर्मी की वजह से परेशान ना हो। सभी केंद्रों पर चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

शारीरिक परीक्षा पारदर्शी कराने का निर्देश

विभाग की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पारदर्शिता बरते। यह भी निर्देश दिया गया है कि चयन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराए।

कुछ अभ्यर्थी इंजेक्शन व दवा खाकर ले रहे है दौड़ में हिस्सा

इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों के बारे में यह भी पता चला है कि वे ताकत का इंजेक्शन और दवा खाकर दौड़ में शामिल हो रहे है। इस वजह से ऐसे अभ्यर्थी परेशानी में पड़ रहे है। 10 किमी की दौड़ बिना प्रैक्टिस के लगाने के दौरान गिर रहे है और बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। इसकी भी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!