प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने साहिबगंज जिला खनन ऑफ़िस में मारा छापा…
साहिबगंज।झारखण्ड में 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) कर रही है।इसी जांच क्रम में बुधवार को राँची से पहुंची ईडी की टीम जिला खनन ऑफिस में पहुंच कर छापेमारी कर रही है। इससे पहले चार सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के ऑफिस में पहुंची।जहां कागजातों की जांच शुरू की गयी है।छापेमारी के दौरान ईडी के द्वारा मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है।बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन ऑफिस में पहुंच कर छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में माँ अंबा स्टोन वर्कर्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया था।