ट्यूशन पढ़ने आती-जाती लड़की पर टीका-टिप्पणी के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,महिला सहित आठ लोग घायल
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा गांव में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई जमकर मारपीट।इस घटना में महिला सहित दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये हैं।घायलों में एक पक्ष के कृष्णा पाल, उसकी पत्नी मंजू देवी, पुत्री चमेली कुमारी एवं रमता कुमारी एवं दूसरे पक्ष के उदय लाल, उसकी पत्नी किरण देवी, उसका पुत्र अमरदीप लाल एवं पुत्री प्रीति कुमारी के नाम शामिल है।सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में एक पक्ष के चमेली कुमारी ने बताया कि गढ़वा थाना के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए आती-जाती है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़की पर टीका-टिप्पणी की।इस बात को लेकर दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी, जो बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गयी।इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।काफी देर तक लाठी-डंडे से मारपीट होते रह गयी, जबकि दूसरे पक्ष के उदय लाल ने लड़की के खिलाफ टीका-टिप्पणी किये जाने को गलत बताया।उसने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग गलतफहमी में गलत तरीके से उनके परिवार पर हमला किये।सभी घायलों को लहूलुहान स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया।इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटी है।