गिरफ्तार इंजीनियर बीरेंद्र राम से पांच दिन ईडी करेगी पूछताछ,कोर्ट से पांच दिनों का मिला रिमांड..
राँची।झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार इंजीनियर को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की कोर्ट में गुरुवार को पेश किया।कोर्ट ने गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख इंजीनियर बीरेंद्र राम को पांच दिनों के रिमांड पर ईडी को दिया है।रिमांड की अवधि शुक्रवार 24 फरवरी, 2023 से शुरू होगी। गुरुवार को ईडी ने स्पेशल कोर्ट में बीरेंद्र राम को पेश किया।ईडी 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने पांच दिनों के रिमांड पर दिया है। इसके साथ ईडी ने गिरफ्तार बीरेंद्र राम को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया।ईडी द्वारा गिरफ्तार बीरेंद्र राम को गुरुवार को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।बता दें कि बुधवार 22 फरवरी, 2023 को ईडी के अधिकारियों ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत उसका बयान दर्ज करने के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश करते हुए 10 दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने पांच दिनों के रिमांड पर दिया।
किसी इंजीनियर के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
ईडी द्वारा 21 फरवरी, 2023 को इसके 24 ठिकानों पर छापामारी शुरू की जो 22 फरवरी को खत्म हुई।इस दौरान बीरेंद्र राम के ठिकानों पर 30 लाख रुपये और 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किये गये।इसके अलावा उसके 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी पता चला है। राज्य में भ्रष्टाचार के मामले में किसी इंजीनियर के खिलाफ की जानेवाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।