दुमका एसपी ने सुरक्षा मापदंड के अनुसार ही वाहन जांच करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा सुरक्षा में किसी प्रकार कोई चूक नहीं हो।

दुमका:वाई एस रमेश,पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षक दुमका वाई एस रमेश ने चेक पोस्ट एवं अन्य स्थलों का भ्रमण किया।उन्होंने निदेश दिया कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें।इस दौरान उन्होंने काठीकुंड एवं गोपीकंदर क्षेत्र के सभी चेक पोस्ट एवं पिकेट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक ने सभी पोस्ट/पिकेट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मी को सुरक्षा मापदंड के अनुसार ही वाहन जांच करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा सुरक्षा में किसी प्रकार कोई चूक नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।इसके उपरांत उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं कई आवश्यक निदेश दिए

One thought on “दुमका एसपी ने सुरक्षा मापदंड के अनुसार ही वाहन जांच करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा सुरक्षा में किसी प्रकार कोई चूक नहीं हो।

Comments are closed.

error: Content is protected !!