दुमका:सड़क किनारे फेंका सिर कुचला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
दुमका।जिले के दुमका रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पहाड़िया स्कूल के पास शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे एक वाहन से एक युवक का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। करीब 15 मिनट बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और फिर तुरंत ही दुमका की ओर उस गाड़ी की तलाश में निकल गये। थाना प्रभारी हरी प्रसाद साह ने बताया कि वाहनों की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि गणेशपुर गांव में दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क के किनारे एक युवक का शव फेंक देने की सूचना मिली है।शव की पहचान नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस बल को थाना से रवाना कर दिया गया है। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक देखने से प्रतीत होता है कि मृत युवक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच की होगी।युवक का सिर पूरी तरह से कुचला हुआ है और उससे खून भी बह रहा है जिससे प्रतीत होता है कि यह घटना शाम 7.30 से 8 बजे के बीच की है। ग्रामीणों ने बताया कि शव को एक वाहन से फेंक कर गाड़ी दुमका की ओर भाग गयी। वह वाहन ट्रक था या कोई और वाहन था, इस बारे में ग्रामीण कुछ नहीं बता पा रहे हैं।