धनबाद:कार का टायर ब्लास्ट होने से कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकरायी,खस्सी व्यवसायी और चालक की मौके पर मौत

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हजारीबाग के खस्सी व्यवसायी गिरधारी महतो व चालक महेंद्र प्रसाद मेहता बकाया पैसा तगादा करने के लिए धनबाद के बलियापुर आ रहे थे।इसी दौरान कार का टायर ब्लास्ट कर गया और असंतुलित होकर खड़े ट्रक में जा टकरायी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार नगमा (हजारीबाग) निवासी खस्सी व्यवसायी गिरधारी महतो व चालक महेंद्र प्रसाद मेहता बकाया पैसा तगादा करने के लिए हजारीबाग से बलियापुर (धनबाद) आ रहे थे।इस दौरान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ापीपल (खरनी) के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकरायी।घटना में कार चालक व पीछे बैठे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव गाड़ी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं परिजनों को सूचना दी गई।उसके बाद परिजन धनबाद पहुंचे।

error: Content is protected !!