Jharkhand:रेलकर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टला;कोयला लदा मालगाड़ी के दो डब्बे में आग लगी.

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के अप रेल ट्रैक में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में आग लगने की सूचना पर मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के रेलकर्मियों ने रोक दिया।उन्होंने तत्काल अग्निशमन सेवा दमकलकर्मियों को सूचना दी।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया।मौके पर ड्यूटी कर रहे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन उप प्रबंधक आर के ठाकुर ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से 18वां और 24वें दो डब्बे में उठते धुंए की सूचना सतबहिनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने दूरभाष पर दी थी।सूचना पाते ही उस मालगाड़ी को मोहम्मदगंज स्टेशन पर करीब 5 बजकर 15 मिनट पर रुकवाया गया।साथ ही अग्निशमन कर्मियों को सूचना देने के बाद मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी।
सूचना मिलते होते ही टीआई अम्बरीश भरतिया, आरपीएफ कर्मी, टीआरडीएस आई निशांत कुमार, एसएस संजय कुमार दमकलकर्मियों के साथ पहुंचे और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उठते धुंए पर काबू पाया गया. सुरक्षा के सभी एहतियातों को निरीक्षण के बाद कंट्रोल के निर्देशानुसार मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलकर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

error: Content is protected !!