जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने की टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या….

खूंटी।जिले थाना क्षेत्र के कुंदी गांव में जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने मिलकर एक वृद्ध की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतक 65 वर्षीय महेश्वर पाहन कुंदी गांव का निवासी था।घटना शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है।वहीं हत्या कर भाग रहे बूढ़ाय पाहन को महेश्वर का पोता बबलू पाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बूढ़ाय का बेटा अनमोल पाहन भाग निकला। इस संबंध में खूंटी थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक महेश्वर पाहन का पोता बबलू पाहन ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उन लोगों का अपने ही रिश्तेदार लोदरो पाहन, जगाय पाहन से जमीन विवाद चल रहा था। लेकिन कुछ समय से रिश्ता ठीक हो गया था। बबलू ने बताया कि शनिवार को अनमोल पाहन उसके दादा महेश्वर पाहन के पास आया और अपने घर चलकर नई बहू को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। इसके बाद महेश्वर पाहन उसके घर जाने को राजी हो गया। घर ले जाने के क्रम में अनमोल पाहन का पिता बुढ़ाय पाहन टांगी लेकर पहुंचा और अपने घर से कुछ दूरी पर पिता-पुत्र ने मिलकर टांगी से काटकर मेरे दादा की हत्या कर दी। बबलू पाहन ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे, परंतु तबतक दादा की मौत हो चुकी थी। खूंटी पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!