लोहरदगा के कूड़ु में मौसम खराब के कारण गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में तेज रफ्तार और खराब मौसम के कारण एक युवक की जान चली गयी।जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।घटना को लेकर शोक का माहौल है। घटना कुड़ू थाना क्षेत्र की है।बताया जाता है कि कूड़ू थाना क्षेत्र के सलगी गांव के पास एक ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में गिर गया। जिससे 35 वर्षीय बंटी कुमार सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में 24 वर्षीय सोहन कुमार और 30 वर्षीय रमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।तीनों युवक पेयजल आपूर्ति योजना की क्रियान्वयन एजेंसी में काम करते थे।पुलिस युवकों, उनके रिश्तेदारों और घर के बारे में जानकारी जुटा रही है।कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।बताया जाता है कि बंटी, सोहन और रमन ट्रैक्टर पर सवार होकर सलगी से लोहरदगा की ओर आ रहे थे। उस समय मौसम खराब होने के कारण सड़क दिखाई नहीं दे रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरा। जिससे बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोहन और रमन घायल हो गए।वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!