राँची के होटल में जुआ अड्डा,डीएसपी ने फिल्मी अंदाज में मारा छापा… चार गिरफ्तार… होटल मालिक सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तमाशा बार एंड रेस्टुरेंट और Z3 होटल में पुलिस की हुई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है।होटल के अंदर ही जुए का बड़ा खेल चल रहा था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो होटल कर्मी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बिल्डर भी शामिल है जबकि अन्य जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए है।

जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए राँची के कचहरी चौक के पास स्थित तमाशा बार एंड रेस्टुरेंट और Z3 में देर रात तक डीजे बज रहा था, जुए का बड़ा खेल हो रहा था ।जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने देर रात छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस ने देखा कि सीसीटीवी कैमरे को टिशू पेपर से ढंक दिया गया था और वही पर जुए का खेल चल रहा था। ताकि जुए के खेल की जानकारी किसी को न मिल पाए।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि देर रात तक डीजे और शराब परोसने की जानकारी एसएसपी को मिली थी।जिसके बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां अवैध रूप से चल रहे बड़े पैमाने पर जुआ के खेल की भी जानकारी मिली। मामले में अबतक रमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार पंडित, होटल कर्मी अनिल चंद्र मंडल और एक  होटल कर्मी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।ममाले में जुआ का मुख्य संचालन करने वाले लोहिया,तमाशा रेस्टो बार/Z3 होटल मालिक और तमाशा रेस्टो बार/Z3 होटल के मैनेजर खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।अन्य तीन की तलाश जारी है।पुलिस ने जुआ अड्डा से एक लाख 81 हजार रुपया कैश,ताश की गड्डी,डीजे सहित शराब भी जब्त किया है।

मुख्य सरगना और होटल संचालक की तलाश जारी है

डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया की अवैध रूप से होटल में कार्य चल रहा था।ये सभी जानकारी होटल संचालक को होने के बाद भी पुलिस को किसी तरह सूचना नहीं दिया।वहीं नियमों की अनदेखी कर होटल में देर रात तक शराब पार्टी,जुआ खेलाने सहित कई अवैध काम होने सूचना मिली है।होटल संचालक के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों ने पूछताछ में बताया कि जुआ खेलाने का मुख्य सरगना कोई लोहिया नाम का है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पूछताछ में आरोपी ने कई जानकारी दी है।जिसपर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि होटल संचालक ने मौटी रकम लेकर अवैध जुआ खेलाने का परमिशन दिया था।कई दिनों से होटल में बड़े पैमाने पर अवैध जुआ का खेल हो रहा था।जुआरियों के लिए होटल में खाने पीने सहित अन्य सुविधा मुहैया कराया गया था।कई इलाके के जुआरी होटल में जुआ खेलने पहुँच रहा था।

फिर एक बार अपने पुराने अंदाज में छापेमारी करने पहुँचे डीएसपी

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय

होटल में हुआ खेलाने की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय अपने पुराने अंदाज में होटल पहुँचे।डीएसपी ने एक बार फिर ई-रिक्सा का प्रयोग किया।ई रिक्सा से सिविल ड्रेस में होटल के पास पहुँचे।आम नागरिक की तरह होटल के पास पहुँचे और फिर फिल्मी अंदाज में होटल में एंट्री मारी और जुआरियों को दबोचा।हालांकि पुलिस के आने से पहले कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए।