नशे में चाचा-भतीजा में हुआ विवाद,चाचा ने भतीजे की गर्दन काट दी,मौके हुई मौत,आरोपी गिरफ्तार

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगनपहाड़ी में आपसी विवाद में एक चाचा ने अपने चचेरे भतीजे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सदानंद मंडल व उसका चचेरा भतीजा राहुल मंडल (22 वर्ष) दोनों नशे की हालत में थे,तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि सदानंद ने राहुल के गर्दन पर हथियार से वार कर दिया,जिससे उसका गर्दन 70 प्रतिशत तक कट गया। इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।मंगलवार की सुबह आरोपी सदानंद मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!