चालक और खलासी चिल्ला रहे थे अरे भैया मत लूटो टमाटर,और लोगों ने दुर्घटना होने का खूब फायदा उठाया,आधा से ज्यादा टमाटर की लूट हो गई…….

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चरही घाटी में रविवार की सुबह करीब पांच बजे टमाटर लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।उसके बाद तो महंगे भाव होने के कारण वहां टमाटर लूटने के लिए भीड़ लग गई।लोग अपनी-अपनी टोकरी लेकर वहां पहुंच गए और भर-भर टोकरी टमाटर ले गए।वहीं आने जाने वाले वाहन वाले भी टमाटर लेकर चलता बना। चालक और खलासी इसका विरोध कर रहे थे।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। जिसे जो हाथ लगा,उतना टमाटर लेकर चलते बने।इससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गए।उसके बाद लोगों को भगाया।और पिकअप को रास्ते से हटवाया,तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया।

error: Content is protected !!