सीए जयपुरियार से ईडी कर रही पूछताछ,घर से मिले थे अभिषेक प्रसाद समेत कई लोगों के दस्तावेज

राँची।प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) सीए जयशंकर जयपुरियार से पूछताछ कर रही है।बुधवार को जयशंकर ईडी कार्यालय पहुंचे जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हो गई है।जयशंकर जयपुरियार के आवास और कार्यालय पर ईडी ने बीते 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे। ईडी की ओर से बताया गया है कि कि जयशंकर जयपुरियार के आवास से कई दस्तावेज जब्त किये गए हैं जो प्रेम प्रकाश के मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत हैं। इसके अलावा ईडी ने कहा है कि जब्त किये गए दस्तावेज अभिषेक प्रसाद, उनकी पत्नी श्वेता प्रसाद और एक कंपनी शिवशक्ति एंटरप्राइजेज के हैं।ये दस्तावेज अभिषेक प्रसाद और श्वेता प्रसाद की संपत्ति और देनदारियों से संबंधित हैं।हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी के दौरान बरामद किये गए दस्तावेज आपत्तिजनक हैं या नहीं और ये 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले को लेकर चल रही ईडी की जांच में मददगार हैं या नहीं।

ईडी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज किये बरामद

बताया जाता है कि ईडी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किये हैं जो अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और अन्य से संबंधित हो सकते हैं। ये दोनों आरोपी जनहित याचिका और अवैध खनन मामले में ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा जब्त किये गए कुछ दस्तावेज अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और श्वेता प्रसाद से संबंधित हैं।ईडी को एक कंपनी अभिपाखी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।इस कंपनी को पावर ब्रॉकर प्रेम प्रकाश ने मार्च 2018 में बनाया था। प्रेम प्रकाश के साथ कुमार सूर्यांश सिंह, सोनाली देशमुख और प्रभा सिन्हा इस कंपनी के निदेशक हैं।

error: Content is protected !!