दीदी तेरा देवर दीवाना….भाभी इलाज के लिए अस्पताल पहुँची,देवर ने भाभी की बहन से अस्पताल में कर ली शादी

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा सदर अस्पताल में एक प्रेमी जोड़े की शादी हुई।और ये शादी की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही है।दरअसल, दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियो को डाले दाना… फिल्म हम आपके है कौन की फिल्मी पटकथा की असल कहानी गोड्डा के सदर अस्पताल में देखने को मिली। जहां दीदी के देवर ने भैया की साली की मांग में सिंदूर भर दी।गोड्डा के ठाकुर गंगटी के अजय ठाकुर का प्रेम संबंध उसकी अपनी भाभी की बहन से पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। ये बात घरवालों को भी पता चल गया था। फिर आपसी सहमति से दोनों की शादी की भी बात चली।लेकिन लेन-देन को लेकर बात टलती चली जा रही थी। फिर लड़का अजय ठाकुर कमाने के लिए बाहर चला गया, लेकिन लड़के और लड़की के बीच आपस में मोबाइल से संवाद जारी रहा। इसी बीच लड़की की बड़ी बहन इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुची, जहां साथ में उसकी बहन भी मौजूद थी। फिर क्या था अजय ठाकुर भी वहीं पहुच गया और उसने अस्पताल में ही नीलम की मांग भर दी।इस शादी की गवाह बने अस्पताल कर्मी और अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन।इधर शादी से दोनो के परिजनों में सहमति बनना शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!