धनबाद:राइफल लेकर मुहल्ले में निकल गई महिला,लोगों को राइफल दिखाकर धमकाया,लोगों से की मारपीट

धनबाद।झारखण्ड में धनबाद जिले के विनोद नगर में सुबह सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखेने को मिला।बताया जाता है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पौत्रवधू और सांसद, विधायक रहे राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह हाथ में रायफल लेकर बाहर निकल गई और खुलेआम लोगों को धमकाया।विनीता सिंह ने आस पास मौजूद कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के पौत्र वधू के मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में विनीता सिंह राइफल लेकर लोगों को धमकाती नजर आ रही है। इसके बाद कुछ लोगों के साथ विनीता सिंह की हाथापाई भी हुई।बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह विनीता सिंह अचानक मोहल्ले वालों से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगी।विनीता सिंह के उग्र रूप को देख स्थानीय लोग काफी डर गए।राइफल के कारण कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।विनीता सिंह काफी गुस्से में थी।बताया जाता है की विनीता सिंह के साथ उनका स्टाफ दिलीप पांडेय भी मौजूद था।मोहल्ले के लोगों, विनीता और स्टाफ दिलीप के बीच मारपीट हुई।जिसमें विनीता का स्टाफ जख्मी हो गया। सूचना पाकर धनबाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।विनीता सिंह अपने घायल स्टाफ दिलीप पांडेय को लेकर थाना आ गई
वहीं विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय ने कहा कि उनके मालिक की जमीन,संपत्ति को हड़प लिया गया है।वह महज स्टाफ है,उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है। दिलीप ने कहा कि सोमा महतो के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विनीता सिंह का संपत्ति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर दोनों ओर से कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है। सदर थाना में दोनों की ओर से पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा चुकी है। फिलहाल इनका मामला न्यायालय में लंबित है।

error: Content is protected !!