धनबाद:पत्थर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में पत्थर व्यवसायी अशोक गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना जिले के निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र में हुई।बताया जा रहा है कि एक मंदिर के समीप मृतक का शव पड़ा मिला है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।

मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी।अपराधियों ने निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। बलियापुर दौलाबड़ के अशोक गोप को अपराधियों ने सुबह-सवेरे गोली मार दी।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।

error: Content is protected !!