धनबाद:दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई,पुलिस जांच में जुटी है

धनबाद।जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास दो अलग-अलग जगहों में दो युवक का शव बरामद किया गया है।बताया जाता है कि एक किलोमीटर की दायरे दो युवक का शव मिला है।दो युवक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।वहीं एक की पहचान गोधर 15 नंबर निवासी 30 वर्षीय राजू गोप और दूसरा धनसार के रहने वाले विक्की चौहान के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!