धनबाद पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दबोचा… 13 लूटकांड का हुआ खुलासा
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद पुलिस पुलिस ने बोकारो के अपराधी दानिश सहित तीन अपराधियों को दबोचा है।पुलिस ने लूटकांड की योजना बना रहे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इन अपराधियों की गिरफ्तारी से 13 लूटकांड का उद्भेदन हुआ है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बोकारो का शातिर अपराधी दानिश को भी पुलिस ने धर दबोचा है।ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि आरोपी दानिश पर लूटकांड के 40 मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अपराधियों में दानिश के अलावे रिजवान और भोला कुमार दास भी शामिल हैं।तीनों अपराधी बोकारो जिला के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन अवैध देसी कट्टा, तीन 315 बोर का जिंदा राउंड, मोटरसाइकिल का अतिरिक्त नंबर प्लेट और चार मोबाइल फोन बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया मूल रूप से इन आरोपियों का मकसद राहगीरों से लूटपाट करना रहा है और हाल के दिनों में तीनों अपराधी बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय थे। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी। जिसमे बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में कतरास, तेतुलमारी, ईस्ट बसुरिया के थाना प्रभारी शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो. अख्तर उर्फ दानिश पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ चन्द्रपुरा थाना, गोमिया थाना, नवाडीह थाना, पेटरवार थाना, माराफारी थाना, जरीडीह थाना, बेरमो थाना, सिकिदरी थाना, ओरमांझी थाना, तोपचांची थाना, बाघमारा थाना, धनबाद थाना और धनबार थाना में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दानिश लाल वारंटी था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।