धनबाद:मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने नाबालिग को पकड़ा,खंभे से बांधकर की पिटाई,पुलिस भीड़ से छुड़ा कर ले गई थाना

धनबाद।सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट हाट में शुक्रवार सुबह मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा।लोगों ने नाबालिग मोबाइल चोर की जमकर पिटाई कर दी। नाबालिग को लोगों ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को भीड़ से छुड़ा कर थाना ले आई।स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों स्टील गेट के सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही हैं। इस संबंध में लोगों ने कई बार थाने में पुलिस को सूचना भी दी, पर पुलिस ने कोई खास तवज्जो नहीं दी। शुक्रवार सुबह जब स्टील गेट हाट में काफी भीड़ थी, तो एक नाबालिग ग्राहक का मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ दबोच लिया गया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!