Dhanbad:हत्या कर घर के अंदर जमीन नीचे लाश को गाड़ दिया ! पुलिस छानबीन में जुटी है

धनबाद।जिले के कतरास थाना क्षेत्र के तिवारीडीह में एक व्यक्ति की हत्या कर घर के अंदर जमीन में शव गाड़ने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि राजकुमार भुइयां(35) नामक व्यक्ति की हत्या कर लाश को जमीन के नीचे उसी के घर पर गाड़ दिया।स्थानीय लोगों की सूचना पर कतरास थानेदार रास बिहारी लाल,सदलबल पहुंचकर शव निकालने की तैयारी में जुटी है। छानबीन आरंभ कर दी।पुलिस का कहना है कि दंडाधिकारी की नियुक्ति होने के बाद लाश को बाहर निकाला जायेगा। वहीं मृतक़ राजकुमार की पत्नी मालती देवी का कहना है रात को शराब पीने के बाद उसे बाहर निकाल दिया था,जबकि उसकी छोटी पुत्री काजल कहती है कि पाँच जन आये थे।जिसमे एक लड़की थी,घर मे बहस हो रही थी। इस हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे है लोगो का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह हत्या हुई है। जमीन पर खून के धब्बे मौजूद है।पुलिस छानबीन में जुटी है।मामला ख़या है पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!